Advertisement

ADVERTISEMENT

अंतरिम जमानत बढ़ाने की याचिका पर CM अरविंद केजरीवाल बोले, 'जब मैं जेल गया था तो...'

सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने की अपील वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया. इस पर सीएम केजरीवाल की प्रतिक्रिया आई है. इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने कहा था कि प्रचार करने के बाद उन्होंने एक हफ्ते का समय मांगा था. सीएम ने बताया कि उनकी यूरिन कीटोन लेवल हाई है.


'शरीर में कोई सीरियस बीमारी हो सकती है'


सीएम केजरीवाल ने कहा, "मेरा वजन काफी कम हो गया है. जब मैं जेल में गया था तो मेरा वजन 70 किलो था. आज मेरा वजन 63 से 64 किलो है. एक महीने में अगर वजन छह से सात किलो कम हो जाए तो अंदर शरीर में कोई सीरियस बीमारी हो सकती है. प्रचार करने के बाद मैंने एक हफ्ते का समय मांगा था. मान लीजिए कोई सीरियस बीमारी है और देर से पता चले और वो स्टेज टू, स्टेज थ्री हो जाए तो वो जान के लिए खतरा पैदा हो सकता है."


समन का वॉयलेशन पर अरेस्ट नहीं हो सकता- सीएम केजरीवाल


इसके साथ ही ईडी के समन पर न जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, "समन का वॉयलेशन पर अरेस्ट नहीं हो सकता. कानून में ये नहीं लिखा है कि अगर आप समन पर नहीं आएंगे तो आपको अरेस्ट कर लिया जाएगा."


बता दें कि सीएम केजरीवाल ने 26 मई को दायर अपनी याचिका में कहा है कि वह जेल लौटने के लिए कोर्ट द्वारा निर्धारित की गई 2 जून के बजाय 9 जून को आत्मसमर्पण करना चाहते हैं. शीर्ष अदालत ने 10 मई को, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम केजरीवाल को प्रचार करने के लिए एक जून तक यानी 21 दिन की अंतरिम जमानत दी थी.  सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि सीएम केजरीवाल 2 जून को आत्मसमर्पण करेंगे. इसके एक दिन पहले 1 जून को, लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान होना है.  


दिल्ली में पानी बर्बाद करना जेब पर पड़ेगा भारी, केजरीवाल सरकार लगाने जा रही है इतने का जुर्माना


http://dlvr.it/T7Y1bw
अंतरिम जमानत बढ़ाने की याचिका पर CM अरविंद केजरीवाल बोले, 'जब मैं जेल गया था तो...' अंतरिम जमानत बढ़ाने की याचिका पर CM अरविंद केजरीवाल बोले, 'जब मैं जेल गया था तो...' Reviewed by 24×7 Bharat Express Live on May 29, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.